
दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 4 घायल
रायपुर . राजधानी रायपुर के तेलीबांधा मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित् होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार 1 युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य 4 गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में 3 युवक और 2 युवती कार में सवार थे।
पुलिस के मुताबिक रायपुर शहर की तरफ आ रही एक कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार की स्पीड काफी तेज होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा होता देख आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। बीच सड़क पर हादसा होने के चलते जाम लग गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला गया।
इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है जबिक अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक बिलासपुर का रहने वाला था और रायपुर के मैट्स यूनिवर्सिटी का छात्र था। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल की प्राथमिकी जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कार में सवार युवा नशे में धुत थे।
आधी रात को पटरी पर चढ़ा दी कार
उधर, आधी रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलवे पटरी पर चढ़ गई। कार के पहिए पटरी पर ही फंस गए। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। आसपास के लोगों ने ट्रेन रूकवाई। इसके बाद कार को पटरी से हटाया गया। फिर ट्रेन रवाना हो सकी। रेलवे ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।
Published on:
21 Dec 2017 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
