1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 4 घायल

रायपुर के तेलीबांधा मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित् होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

2 min read
Google source verification
Raipur Road Accident

दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 4 घायल

रायपुर . राजधानी रायपुर के तेलीबांधा मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित् होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार 1 युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य 4 गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में 3 युवक और 2 युवती कार में सवार थे।

Read More : मां ने अपने दो मासूमों को फिनाइल पिलाकर रेत दिया गला फिर रोते हुए कहा - पता नहीं कैसे हो गई हत्या

पुलिस के मुताबिक रायपुर शहर की तरफ आ रही एक कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार की स्पीड काफी तेज होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा होता देख आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। बीच सड़क पर हादसा होने के चलते जाम लग गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला गया।

Read More : घर में मालकिन चला रही थी देह व्यापार का धंधा, पांच हजार में परोसी जाती थी लड़कियां

इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है जबिक अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक बिलासपुर का रहने वाला था और रायपुर के मैट्स यूनिवर्सिटी का छात्र था। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल की प्राथमिकी जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कार में सवार युवा नशे में धुत थे।

Read More : अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, फिर दोस्तों को भी परोसने लगा, पढ़ें खबर

आधी रात को पटरी पर चढ़ा दी कार
उधर, आधी रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलवे पटरी पर चढ़ गई। कार के पहिए पटरी पर ही फंस गए। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। आसपास के लोगों ने ट्रेन रूकवाई। इसके बाद कार को पटरी से हटाया गया। फिर ट्रेन रवाना हो सकी। रेलवे ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।