
बिलासपुर। प्रदेश सहित देश के कई बड़े राज्यों में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलाने वाले गिरोह महादेव बुक एप ने अपना नाम बदलकर अपना नाम अंबानी बुक एप कर लिया है। बिलासपुर पुलिस ने इसपर करवाई करते हुए बड़े गिरोह को पकड़ लिया है जिसके तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हुए हैं। बिलासपुर में मैट्रोमोनियल ऑफिस की आड़ में ऑनलाइन सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा था। गिरोह का सरगना लाखों रूपए जमा करने के लिए बैंक एकाउंट्स उपलब्ध कराता था जिसके एवज में हर महीने वह 10 हजार रूपए किराया लिया करता था। इसी कड़ी में अब पुलिस अकाउंट लेने वालों के लिए भी बड़ी कार्रवाई करने का दवा कर रही है।
जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 अकाउंट का पता लगाया है।मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि महादेव व रेड्डी अन्ना ऑनलाइन एप की जांच के दौरान चकरभाठा पुलिस के हाथ एक अहम सुराग हाथ लगा। दरअसल महादेव व रेड्डी अन्ना एप का भंडाफोड़ होने के बाद आरोपियों ने अंबानी बुक नाम से नई वेबसाइड लांच की है। जांच में तीन लोगो के नाम सामने आए।
टक्निकल साक्ष्य के आधार पर समर पिता शंकर कर्माकर (26) निवासी संतोषी नगर संगम आटा चक्की के पास रायपुर, निरंजन कुमार पिता हियाराम महिलांगे (30) निवासी मानपुर जिला मुंगेली व संतोष पिता राजकुमार रजक (21) निवासी लाखासर थाना सकरी जिला बिलासपुर के सक्रिय होने का पता चला। चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक व साइबर टीम ने दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी महादेव, रेड्डी अन्ना एप के साथ ही एक और ऑनलाइन सट्टा एप अंबानी बुक के माध्यम से आन लाइन सट्टा खिलवा रहे हैं। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाइ कर रही है।
अंबानी बुक के नाम पर 60 बैंक के अकाउंट होल्डर का चला पता
ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म महादेव, रेड्डीअन्ना व अंबानी बुक से जब्त डिटेल को पुलिस ने खंगाला तो पता चला कि वेस्ट बंगाल निवसाी समर रायपुर में रहकर अपने कार्यालय का संचालन बिलासपुर से कर रहा है। मैटिमोनियल कम्पनी की आड़ में लोगो से संपर्क करता और उनके एकाउंट को 10 हजार महीना किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलावा रहा था।
पुलिस का दावा, अब होगा बड़ा खुलासा
एडिशनल SP राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म पर पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने वाली है। इस गिरोह से मिली जानकारी पर पुलिस रैकी कर रही है। जिसके आधार पर अब किराए पर बैंक अकाउंट लेने वाले गिरोह तक पहुंचकर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस गिरोह के पास इस तरह से किराए में लिए गए खातों का डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं।
Published on:
08 Oct 2022 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
