21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh: खुलेआम नशीली दवाएं और जानलेवा हथियार डिस्काउंट के साथ बेच रहीं ऑनलाइन कंपनियां

- खुलेआम मौत का सामान बेच रही हैं ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियां।- सिर्फ एक क्लिक में ऑनलाइन चाकू, कटार, बंदूक, एसिड और नशीली दवाएं मिल रही है।- रायपुर पुलिस के ऑपरेशन हंटर के दौरान यह खुलासा हुआ।

2 min read
Google source verification
Amazon selling weapon

Chhattisgarh: खुलेआम नशीली दवाएं और जानलेवा हथियार डिस्काउंट के साथ बेच रहीं ऑनलाइन कंपनियां

रायपुर. ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियां मौत का सामान भी खुलेआम बेच रही है। सिर्फ एक क्लिक में ऑनलाइन चाकू, कटार, बंदूक, एसिड और नशीली दवाएं मिल रही है। इन ऑनलाइन वेबसाइट से मिले के अपराधी दहशत फैलाने वाले सामानों को खरीदकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती बने हुए हैं। रायपुर पुलिस के ऑपरेशन हंटर के दौरान यह खुलासा हुआ।

अब पुलिस ने ऑनलाइन कंपनियों को पत्र लिखकर दहशत का सामान उपलब्ध नहीं करवाने का निर्देश दिए हैं। निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी हैं।

रायपुर पुलिस के अधिकरियों ने SSP आरिफ शेख के निर्देश पर ऑपरेशन हंटर चलाकर जिले के 400 से ज्यादा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की। इस दौरान बड़े पैमानें में आरोपियों के पास से चाकू, कटार, चिलम और नशीली दवाएं पुलिस को मिली। पुलिस ने आरोपियों से सामान खरीदने के ठिकाने के बारे में पूछा तो अधिकतर आरोपियों ने सामान आसानी से उपलब्ध होने की बात कबूली।

ऑनलाइन कंपनियों (Online company) पर नजर रखने के अलावा गोल बाजार और तेलीबांधा इलाके में चाकू बेचने वाले कारोबारियों पर पुलिस की नजर हैं। गोल बाजार में 6 और तेलीबांधा में 2 दुकानदार चाकू का कारोबार करते हैं। इन दुकानदारों को 5 इंच तक का चाकू बेचने की इजाजत है।

ऑनलान वेबसाइट एमेजॉन (Amazon online shopping) में ऑनलाइन चाकू, कटार, बंदूक, एसिड और नशीली दवाएं मिल रही है। इन सामानों की कीमत 700 से लेकर 50 हजार रुपए तक है। सामान खरीदने में 40 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता है और कैश ऑन डिलीवरी की व्यवस्था भी दी जाती है।

ऑनलाइन खरीदी गई चाकू और कटारों से जिले में कितनी वारदात हुई? इस बात की जानकारी लेने के लिए रायपुर एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर वारदातों की संख्या पूछी थी। कई थाना प्रभारियों ने ऑनलाइन खरीदी गई चाकू और कटारों से वारदात होने की जानकारी एसएसपी कार्यालय भेजी है।

रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों को जिले में चाकू, कटार, बंदूक, एसिड और नशीली दवाएं डिलीवरी न करने के लिए पत्र लिखा है। कंपनियों के साथ-साथ कोरियर संचालकों और डिलीवरी ब्वॉय को भी निर्देश अवैध सामान डिलीवर ना करने का निर्देश दिया है। मनाही के बाद भी यदि कोई संचालक डिलीवरी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh News की खबर यहां बस एक क्लिक में

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें