30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन गेम में 7 लाख रुपए से अधिक हारा, तनाव में आकर युवक ने लगाई फांसी, घर में छाया मातम

Online Cricket Games: ऑनलाइन गेमिंग युवाओं और नाबालिगों को बर्बाद कर रहा है। घर बैठे ज्यादा पैसा कमाने का लालच देने वाले ऑनलाइन गेमिंग के जाल में कई युवा और नाबालिग फंस रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ऑनलाइन गेम में 7 लाख रुपए से अधिक हारा, तनाव में आकर युवक ने लगाई फांसी, घर में छाया मातम

Online Cricket Games: ऑनलाइन गेमिंग युवाओं और नाबालिगों को बर्बाद कर रहा है। घर बैठे ज्यादा पैसा कमाने का लालच देने वाले ऑनलाइन गेमिंग के जाल में कई युवा और नाबालिग फंस रहे हैं। इसी के चलते एक युवक ने खुदकुशी कर ली। इसमें वह लाखों रुपए हार गया था। घर का पैसा भी लगा डाला था। इससे इतना तनाव में था कि होटल में जाकर खुदकुशी कर ली।

मृतक रायगढ़ का रहने वाला है और रायपुर के एक होटल में तीन दिन पहले ठहरा था। आजादचौक पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लखेनीय है कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, गेमिंग, हार-जीत के खेल में कई युवा बर्बाद हो चुके हैं। खुदकुशी भी कर चुके हैं। इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लगाया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, आजाद चौक इलाके के होटल श्री हरदेव में कमरा नंबर 203 में रायगढ़ का देवाशीष ठहरा था। वह 18 मार्च को होटल में आया था। इसके बाद से वह अपने कमरे में ही था। शुक्रवार सुबह कर्मचारियों को संदेह हुआ, दरवाजा खुलवाया गया। भीतर युवक फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एमआर का काम करता था।

बताया जाता है कि वह ऑनलाइन गेमिंग में वह 7 लाख से अधिक हार गया था। इसमें घर का पैसा भी शामिल था। इससे वह कुछ दिनों से काफी तनाव में था। इसके चलते वह रायपुर आ गया और होटल में कमरा ले लिया। इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया।

Online Cricket Games: गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज थी

पुलिस के मुताबिक युवक 18 मार्च को रायपुर पहुंचा था। उसी दिन होटल में कमरा बुक कराया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद दिया था। दूसरी ओर, युवक रात में अपने घर में नहीं पहुंचा, तो उनके परिजनों ने रायगढ़ के पुसौर थाने में शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदा का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान उनका अंतिम लोकेशन रायपुर का होटल मिला।

यह भी पढ़े: T20 क्रिकेट पर सट्टा लगाना पड़ा भारी, पुलिस ने 2 सटोरियों को रंगे हाथ दबोचा, मोबाइल व नकदी जब्त

कई युवा बर्बाद

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और ऑनलाइन गेम के जाल में कई युवा फंस चुके हैं। ये प्रचार-प्रसार में घर बैठे और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का दावा करते हैं। इससे युवा और नाबालिग भ्रमित होकर इसमें फंसते हैं। कई लोग कर्ज लेकर भी इसमें पैसा लगा रहे हैं।

महादेव सट्टे पर रोक नहीं

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के लिए कुख्यात महादेव सट्टा ऐप अब तक बंद नहीं हुआ है। क्रिकेट मैच के सीजन में इसमें जमकर दांव लगाए जाते हैं। ऑनलाइन आईडी भी बेची जा रही है। इससे (Online Cricket Games) जुड़े एजेंट लाखों रुपए में पैनल भी बेच रहे हैं।

युवक की लाश फंदे में लटकी मिली है। मोबाइल बंद है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा। - जितेंद्र ताम्रकार,टीआई, आजाद चौक, रायपुर