17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में छूटे हितग्राहियों की ऑनलाईन एन्ट्री शुरू

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनांतर्गत छूटे एवं नवीन आवेदनों की ऑनलाईन प्रविष्टि के लिए पोर्टल को पुन: प्रांरभ किया गया है। डाटा प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने अंतिम तिथि 13 जनवरी तक

less than 1 minute read
Google source verification
cg.jpg

जशपुरनगर. इस संबंध में भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों की नए आवेदन प्राप्त होने या पूर्व में प्राप्त आवेदनों में कुछ आवेदनों की डाटा एंट्री छूटने के परिप्रेक्ष्य में अथवा प्राप्त नवीन आवेदनों की डाटा एंट्री हेतु पोर्टल को पुन: प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत् नवीन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2023 निर्धारित है।

इसी प्रकार पोर्टल में डाटा प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने हेतु 13 जनवरी, ग्राम पंचायत द्वारा पंजीकृत आवेदनों का परीक्षण कराकर स्वीकृत या निरस्त का निर्णय लेने हेतु 20 जनवरी, आवेदनों के स्वीकृतिए अस्वीकृति का ग्राम पंचायत पर प्रकाशन कर प्राप्त दावा आपत्ति का ग्राम सभा द्वारा निराकरण करने के लिए 26 जनवरी, ग्राम सभा के निर्णय अनुसार पोर्टल में डाटा अद्यतीकरण पूर्ण करने 31 जनवरी एवं अंतिम सत्यापित सूची का ऑनलाईन प्रकाशन हेतु 1 फरवरी निर्धारित है। कलेक्टर के निर्देशन में जिले के सभी विकासखण्डों में सरपंच और सचिवों के माध्यम से सर्वे कराकर छूटे हितग्राहियों का आवेदन प्राप्त किया गया है।

जिसके अंतर्गत योजना के तहत् छूटे हुए पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया, बाजा मोहरिया वर्ग के पात्र हितग्राहियों के कुल 1139 नवीन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके अंतर्गत कुनकुरी विकासखंड में 68, कांसाबेल में 148, जशपुर में 108, दुलदुला में 43, पत्थलगांव में 479, फरसाबहार में 49, बगीचा में 208 और मनोरा में 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं।