20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

online gaming में बनेगा डॉक्टर-इंजीनियर जैसा करियर ! चौंकाने वाला दावा

Online Gaming : आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है और हर दिन इसमें नया विकास भी हो रहा है। उदहारण से समझते है, एक समय हम लूडो दादा-दादी , चाचा चाची , दोस्तों-यारों के साथ लूडो बोर्ड पर खेला करते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
online gaming में बनेगा डॉक्टर-इंजीनियर जैसा करियर ! चौंकाने वाला दावा

online gaming में बनेगा डॉक्टर-इंजीनियर जैसा करियर ! चौंकाने वाला दावा

रायपुर. आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है और हर दिन इसमें नया विकास भी हो रहा है। उदहारण से समझते है, एक समय हम लूडो दादा-दादी , चाचा चाची , दोस्तों-यारों के साथ लूडो बोर्ड पर खेला करते थे। इस खेल में जीत जाने के बाद हमें इनाम के तौर पर सिर्फ खुशी और आत्मसंतुष्टि ही मिला करती थी।

पर आज हम यही खेल अपने स्मार्ट फोन पर खेलते हैं और इनाम में हमें हजार रूपए तक का कैशबैक मिल जाता है। संदर्भ ऑनलाइन गेमिंग से है। राजधानी रायपुर के पिज़्ज़ा, बर्गर और चाय के कैफे में युवा स्मार्ट फ़ोन में ऑनलाइन गेम्स का लुफ्त उठाते हुए दिख जाएंगे। एक रिपोर्ट का दावा है कि आने वाले समय में ऑनलाइन गेमिंग एक बड़ा सेक्टर बन कर उभर सकता है।


सही इस्तेमाल जरुरी


वीडियो या ऑनलाइन गेम्स को लेकर हमेशा युवाओं को सतर्क किया जाता है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यदि युवा सही तरीके से गेमिंग खेलें तो वे इससे कई कौशल सीख सकते हैं बल्कि अपना करियर भी बना सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाला वक्त टेक्नोलॉजी का है और ऑनलाइन गेम्स में युवाओं के लिए भविष्य में अपार संभावनाएं हैं।
बन सकता है करियर ऑप्शन


विशेषज्ञों का कहना हैं कि अब युवा चाहें तो वीडियो गेम्स में ही अपना करियर बना सकते हैं, जैसे आप हॉकी, फुटबॉल, बेसबॉल या अन्य किसी खेल में अपना करियर बनाते हैं। ई-स्पोर्ट्स अब दुुनियाभर में लोकप्रिय हो रहा है और अब कई गेमिंग चैंपियनशिप का आयोजन भी होता है, जिसमें इनामी कई लाख डॉलर तक होती है।