17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यवसायी को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महंगा, लगा हजारों का चुना

० मनपसंद ईयरफोन के बदले भेज दिया दूसरा० पैसा वापस मांगा, तो ठग लिए सवा लाख रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
online shoping

व्यवसायी को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा, लगा हजारो का चुना

रायपुर. ऑनलाइन सामान खरीदने वाले अपने दोस्त की मदद करना एक ट्रेवल्स कारोबारी को महंगा पड़ गया। पैसा वापस करने के नाम पर ठगों ने उनके बैंक खातों से सवा लाख रुपए निकाल लिए। इसकी शिकायत पर पंडरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पंडरी के क्रिस्टल आर्केड में अभिषेक छाबड़ा की टे्रवल्स कंपनी है। उसके दोस्त विनीत मालू ने ऑनलाइन ईयरफोन खरीदा था। डिलवरी के समय कंपनी ने कोई दूसरा ईयरफोन भेज दिया। इसे विनीत ने वापस कर दिया। इसके बाद कंपनी के कस्टमर केयर में फोन करके ईयरफोन के भुगतान हुए राशि वापस मांगी।

कस्टमर केयर वाले ने यूपीआई आईडी मांगी, जो विनीत के पास नहीं था। उन्होंने कस्टमर केयर की अभिषेक से बात कराई। अभिषेक ने विनीत की मदद के लिए अपना यूपीआई नंबर दे दिया। फिर कस्टमर केयर ने उससे कहा कि आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तभी राशि वापस आएगी।

अभिषेक ने रजिस्ट्रेशन करा लिया। इसके कुछ देर बाद उनके तीन बैंक खातों से १ लाख २२ हजार ६७६ का आहरण हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने पंडरी थाने में की। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।