scriptOnly 2 expresses will stop in Dongargarh during Navratri festival | नवरात्रि पर्व में 8 की जगह सिर्फ दो एक्सप्रेस डोंगरगढ़ में रुकेगी | Patrika News

नवरात्रि पर्व में 8 की जगह सिर्फ दो एक्सप्रेस डोंगरगढ़ में रुकेगी

locationरायपुरPublished: Oct 14, 2023 11:17:32 am

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur Train Alert: ट्रेन कैंसिलेशन का बड़ा प्रभाव आस्था के सबसे बड़े पर्व नवरात्रि पर भी पड़ने जा रहा है।

Only 2 expresses will stop in Dongargarh during Navratri festival
नवरात्रि पर्व में 8 की जगह सिर्फ दो एक्सप्रेस डोंगरगढ़ में रुकेगी
रायपुर। CG Train Alert: ट्रेन कैंसिलेशन का बड़ा प्रभाव आस्था के सबसे बड़े पर्व नवरात्रि पर भी पड़ने जा रहा है। देवी दर्शन के लिए हमेशा डोंगरगढ़ स्टेशन में लंबी दूरी की 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी तौर पर स्टॉपेज घोषित किया जाता था और रायपुर-गेवरारोड जैसे पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार भी डोंगरगढ़ तक किया जाता था। परंतु इस बार रेलवे प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। बल्कि केवल रायपुर से सिकंदराबाद जाने और सिकंदराबाद से रायपुर आने वाली एक्सप्रेस का ही नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में स्टॉपेज घोषित किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.