
ओपी चौधरी ने फेसबुक पर शेयर की आईएएस से इस्तीफे की बात, बताई ये वजह
रायपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अफसर और रायपुर के कलक्टर रहे ओम प्रकाश चौधरी ने नौकरी से इस्तीफा की पुष्टि कर दी है। आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देने को लेकर ओपी चौधरी अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया।
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि मेरे बायंग गांव की गलियों से निकलकर रायपुर के कलेक्टर बनने तक के 13 साल के सफर में जिंदगी ने मुझे अनेकों चुनौतीपूर्ण अवसर दिये।इस सफर में हजारों लोगों ने मुझे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया, उन्हें शुक्रिया अदा करने के लिये हिन्दी शब्दावली का कोई भी शब्द कम पड़ेंगा। मैं अब अपनी माटी और अपने लोगों की बेहतरी के लिए अपना पूरा समय देना चाहता हुँ। इसलिये मैंने आईएएस से त्यागपत्र दे दिया है। जय-हिंद, जय-छत्तीसगढ़...
ओपी चौधरी के इस पोस्ट के थोड़ी ही देर बाद उनके चाहने वालों की कमेंट की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने उनके कद को उचित ठहराया है तो कई लोगों ने इसे गलत बताया। इससे पहले सिविल सर्विसेज की नौकरी छोड़ चुनाव लडऩे का मन बना चुके ओपी चौधरी ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग यानि डीओपीटी नई दिल्ली को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
माना जा रहा है कि चौधरी भाजपा में शामिल होकर रायगढ़ के खरसिया सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। हालांकि इस पूरे मामले में ओपी चौधरी ने अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया है। एक दिन पहले ओपी चौधी उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब उनके भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरें सामने आईं। कलक्टर चौधरी से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस बारे में पेशकश मिली है,
Updated on:
25 Aug 2018 05:21 pm
Published on:
25 Aug 2018 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
