रायपुर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांगे्रस सरकार की वादाखिलाफी की कलई खुल रही है। राजधानी के आंदोलनरत किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए सम्मान को लौटाने के लिए कांग्रेस दफ्तर चले गए। सरकार किसानों से बात करने को तैयार नहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने जाने वाले किसानों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा। ये कृत्य इस सरकार की ताबूत में आखरी कील साबित होगा।