रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बुधवार को कहा कि झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। पिछले साढ़े चार साल से प्रदेश में कांग्रेस सरकार है, सभी अधिकार उसके पास है। सरकार ने पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, उसकी रिपोर्ट आ गई क्या? बता दें कि बस्तर की झीरमघाटी में 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया था।