रायपुर

Hate Speech : सनातन धर्म पर स्टालिन की विवादित टिप्पणी का विरोध तेज, हिंदू संगठनों ने निकाली रैली, BJP ने भी किया समर्थन

Stalin Hate Speech : तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ राजनीतिक दलों और हिंदू संगठनों में खासा आक्रोश व्याप्त है

2 min read
Sep 06, 2023
Hate Speech : सनातन धर्म पर स्टालिन की विवादित टिप्पणी का विरोध तेज, हिंदू संगठनों ने निकाली रैली, BJP ने भी किया समर्थन

रायपुर . तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ राजनीतिक दलों और हिंदू संगठनों में खासा आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा द्वारा भी स्टालिन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई।

रैली में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपाई बूढ़ातालाब से पैदल मार्च करते हुए कालीबाड़ी बिजली ऑफिस चौक पहुंचे। जहां प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, सत्य सनातन धर्म कोई अचानक अस्तित्व में नहीं आया।

सनातन धर्म विश्व की प्राचीनतम सभ्यता सनातनी रही है। ऐसे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे का बयान न केवल निंदनीय है अपितु दंडनीय है। सभा को भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर भाजपा संभाग प्रभारी दिलीप जयसवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, अमित साहू, सच्चिदानंद उपासने, राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

मंत्री के खिलाफ एफआईआर की मांग

सनातन धर्म के विरूद्ध मंत्री उदयनीधि स्टालिन के आपत्तिजनक बयान को लेकर अधिवक्ता ने सिविल लाइन थाने में मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

अधिवक्ता विवेक तनवानी ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि सनातन धर्म के विरूद्ध बयान देकर मंत्री स्टालिन ने हिंदू भावनाओं का अपमान किया है। अत: मंत्री के विरूद्ध एफआईआर किया जाए। अधिवक्ता की शिकायत के बाद मामले में सिविल लाइन पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह मांगी है।

Published on:
06 Sept 2023 12:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर