9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विडंबना: सी-मार्ट से खरीदी का फरमान, महिला समूह खड़े कर रहे हाथ

इन सभी समस्याओं का हवाला देते हुए सी-मार्ट से राशन खरीदी का आदेश वापस लेने मांग की जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन रसोइया कल्याण संघ के द्वारा अकलतरा बीईओ के नाम एबीईओ को 1 दिसंबर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तीन बिंदुओं में इन्हीं सब परेशानियों को अवगत कराते हुए सी-मार्ट से राशन खरीदी की व्यवस्था को समाप्त कर पूर्व की तरह स्थानीय स्तर पर खरीदी की व्यवस्था को जारी रखने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
cmart.jpg

जांजगीर-चांपा. शिक्षा विभाग के द्वारा स्व सहायता समूहाें को मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाली राशन सामग्री की खरीदी सी-मार्ट से करने का फरमान जारी किया गया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में स्व सहायता समूहों को निर्देश जारी किया जा रहा है।

मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाली राशन सामग्री की खरीदी सी-मार्ट से ही करनी है। स्व सहायता समूहों को सी-मार्ट से ही खरीदी करने निर्देश जारी किए गए हैं। यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। सी-मार्ट से उधार की भी व्यवस्था रहेगी। आदेश का पालन करना होगा।
एचआर सोम, डीईओ जांजगीर

खरीदी का आदेश वापस लेने सौंप रहे ज्ञापन
इन सभी समस्याओं का हवाला देते हुए सी-मार्ट से राशन खरीदी का आदेश वापस लेने मांग की जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन रसोइया कल्याण संघ के द्वारा अकलतरा बीईओ के नाम एबीईओ को 1 दिसंबर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तीन बिंदुओं में इन्हीं सब परेशानियों को अवगत कराते हुए सी-मार्ट से राशन खरीदी की व्यवस्था को समाप्त कर पूर्व की तरह स्थानीय स्तर पर खरीदी की व्यवस्था को जारी रखने की मांग की है। महिला समूहों के पदाधिकारियों का कहना है कि समय पर पैसे नहीं मिलने पर स्थानीय स्तर पर उधार में राशन सामग्री मिल जाती है लेकिन सी-मार्ट से नगद में खरीदी करनी होगी। वहीं दूरी बड़ी समस्या होगी। अकलतरा, शिवरीनारायण, नवागढ़ के महिला समूहाें को लंबी दूरी तय कर हर माह खरीदी करने आने में अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा।