
धान की आवक बढ़ी, लेकिन भाव नहीं मिल रहा, किसान धान बेचकर भी असंतुष्ट
नवापारा-राजिम. मंडी प्रांगण में सोमवार को 15 हजार कट्टे की आवक रही। राजिम कृषि उपज मंडी के सपन शर्मा ने बताया कि सेनेटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने का पालन किया जा रहा है। अचानक आवक में वृध्दि किसानों के द्वारा राजिम मंडी में धान की आवक बढ़ते जा रही है। मजदूर एवं किसान मंडी को सेनेटाइज करने के कारण आवक में वृध्दि हो गई है और प्रतिदिन जितना भी धान आ रहा है खरीदी की जा रही है।
मंडी सचिव भंडारी ने जानकारी दी कि राजिम मंडी में नया धान 1480 से 1570 रू, मोटा धान 1540 से 1900 रू, पतला धान 1780 से 1792, सरना 1530 से 1574, महामाया 1540 से 1780 के भाव रहे। यहां के व्यापारियों के द्वारा श्यामजी राइस मिल, रूद्र राइस मिल, गुरुदेव राइस मिल, महक राइस मिल, मा दुर्गे राइस मिल, वैभव एग्रो, रवि ट्रैडर्स, महेश लालवानी सहित अनके व्यापारी धान खरीदी करने के लिए पहुंच रहे हैं।
मंडी प्रांगण में बिके धानों के बोली के पश्चात शीघ्र ही मजदूरों एवं व्यापारियों के द्वारा धान कट्टे में भरकर तौल करा दिया जाता है। आगे दिन के लिए किसानों को फड़ खाली मिलें। वही किसानों ने बताया कि लगातार पानी गिरने के कारण मंडी में कुछ गीला धान भी लेकर आना पड़ रहा है कारण कि धान रखने के लिए कोठी नही है। जिसके कारण गीला धान होने से व्यापारियों ने भी धान के भाव में कुछ कमी कर दी है, परंतु किसानों ने कहा कि एक हप्ता लगातार धूप पड़ते ही धान सूख जाएगा। तब अच्छे भाव मिलने लगेगा, परंतु सरकारी दर नही मिलने का अफसोस तो रहेगा ही।
मंडी सचिव भंडारी ने बताया कि किसानों को मंडी प्रांगण में धान समय पर लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दिया जाता है जिससे किसानों को धान लाने में मेटाडोर, ट्रकों में कोई परेशानी न हो मंडी गेट के पास में वहां पर हाथ धोने के लिए साबुन एवं सेेनेटाइजर भी रखा गया है। मंडी प्रांगण में जितने भी टोकन काटे जाते हैं उतना पूरा धान शेड के नीचे आ जाता है।
Published on:
13 May 2020 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
