23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Terror Attack: CM साय ने दिनेश के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, BJP ने स्थगित किया सभी कार्यक्रम

Pahalgam Terror Attack: मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी

2 min read
Google source verification
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी और मुखाग्नि में भी साथ दिया।

Pahalgam Terror Attack: परिजनों का रोकर अचेत हुए

दिनेश मिरानिया के अंतिम विदाई से समय परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। महिलाएं शव को छोड़ नहीं रही थी। पत्नी और मां शवयात्रा के रवाना होते देख अचेत होकर गिर पड़ी। परिवार के पुरुषों ने संभाला और घर के अंदर ले गए।

एक ही मांग 'बदला'

मिरानिया हाउस में दिनेश को श्रद्धांजलि देने पहुचे लोगों ने सरकार से एक सुर में बदला लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा सबक सिखाए की आतंकी आगे ऐसी हरकत करने की हिमाकत करने की हिम्मत न कर सकें।

भाजपा के सभी कार्यक्रम स्थगित

भाजपा की प्रदेश इकाई ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने पर गहन शोक-संवेदना व्यक्त की है। भाजपा ने इस हमले के शोक में अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को डॉ. भीमराव आम्बेडकर सम्मान सभा और विचार गोष्ठी के साथ आगामी 25 अप्रैल को वक्फ बोर्ड सुधार कानून जनजागरण अभियान के निमित्त होने वाली कार्यशाला स्थगित कर दी गई है। सभा में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक मुख्य वक्ता थे वहां केवल श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नरसंहार पर हिंदू संगठनों समेत मुस्लिमों में भी उबाल, सबने कहा- आतंकियों में जवानों से लड़नें की हिम्मत नहीं

25 अप्रैल को एक कार्यशाला में मार्गदर्शन करने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम आने वाले थे उसे भी स्थगित किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित सभी पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने कार्यक्रम व प्रवास स्थगित कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष देव व भाजपा पदाधिकारी 24 अप्रैल को राजधानी में समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मीरानिया के अंतिम संस्कार में शिरकत कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं आज बीजेपी के नेता अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिए।