18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat Team Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पहुंचे पंचायत सीरीज की टीम, बिनोद और बनराकस के साथ उपसचिव प्रह्लाद को लोगों ने भेट की लौकी

Panchayat Team Visit Chhattisgarh: अमेज़न प्राइम के बहुप्रचलित वेब सीरीज पंचायत की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची। उनके स्वागत में लोगो ने लौकी भेट कर उनके साथ तस्वीर ली।

2 min read
Google source verification
panchayat.jpg

Panchayat Team Visit Chhattisgarh: रायपुर। शनिवार सुबह प्रसिद्ध सीरीज पंचायत के एक्टर्स का रायपुर आगमन की खबर सामने आई है। मई 2022 में रिलीज़ हुई पंचायत सीजन 2 को देश भर के लोगों ने काफी पसंद किया। सीरीज के एक्टर की बातें और डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया की मेम्स में तकिया कलाम की तरह उपयोग किया जाता है। जानकारी के मुताबिक़ पता चला है की पंचायत सीजन 2 के अभिनेताओं समेत अभिनेत्री रायपुर पहुंच चुके हैं। आने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वेब सीरीज के मुख्य लीड रोल अभिषेक का किरदार निभा रहे जीतेन्द्र कुमार के अलावा सीरीज के पूरी टीम रायपुर आई है। फैसल मालिक उर्फ़ प्रह्लाद, सनविका उर्फ़ रिंकू, दुर्गेश कुमार उर्फ़ भूषण या बनराकस, सतीश राय उर्फ़ सिद्धार्त और अशोक पाठक उर्फ़ बिनोद समेत अन्य अभिनेता रायपुर के हयात होटल में ठहरे हुए है। सबसे अजीब बात ये है की इन सब के आगमन पर छत्तीसगढ़ वासियों ने होटल हयात पहुँच कर उन्हें लौकी भेट की और साथ में तस्वीर खिचवाई। लौकी भेट करने के पीछे का कारण समझने के लिए वेब सीरीज को देखना पड़ेगा।

क्यों आये है ये अभिनेता ?
दरसल जितने भी अभिनेता रायपुर पहुंचे है वे सब पंचायत सीजन 2 में किरदार निभा रहे थे। पंचायत सीजन 1 के सफलता के बाद निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने इसकी सीजन 2 निकाली जो मई 2022 में रिलीज़ की गयी। पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में ज्यादा दम था और लोगों के बीच काफी दिन तक चर्चे का पात्र भी रही। रायपुर पहुँच सनविका जो की पंचायत सीजन 2 में जीतेन्द्र कुमार उर्फ़ अभिषेक की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की उनका आगमन आखिर हुआ क्यों है? क्या ये पंचायत सीजन 3 की शूटिंग के विषय में छत्तीसगढ़ आए हैं या फिर युहीं दर्शनार्थी बन कर। सीरीज के मेन एक्टर जीतेन्द्र कुमार का नहीं आना लोगों को थोड़ी निराशा दे रहा है, लेकिन उनका यहाँ बहुत पहले भी आना हो चूका है। बता दे की नेटफ्लिक्स की प्रसिद्ध फिल्म चमन बहार की शोटिंग के लिए जीतेन्द्र कुमार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं और करीब-करीब एक महीना ठहरे भी हैं।