10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में गिरावट, A प्लस से सीधे B प्लस में….कुलपति ने दिए ये निर्देश

Raipur News: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) को मूल्यांकन के बाद नैक टीम ने बी प्लस ग्रेड दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pandit Ravi Shankar Shukla University's grading decline

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में गिरावट

Pandit Ravi Shankar Shukla University : रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) को मूल्यांकन के बाद नैक टीम ने बी प्लस ग्रेड दिया है। नैक टीम से ग्रेड मिलने के बाद विवि प्रबंधन ने असंतोष जताते हुए नैक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का निर्णय लिया है।

रविवि के कुलपति ने गुरुवार को आपातकाल बैठक लेकर पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है। कमेटी को पुनर्मूल्यांकन की तैयारी करके समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कमेटी को समीक्षा रिपोर्ट 15 दिन के अंदर कुलपति कार्यालय में जमा करनी होगी। रिपोर्ट आने के बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए रविवि प्रबंधन आवेदन करेगा।

यह भी पढ़े : डॉक्टर पति ही निकला हत्यारा....DNA रिपोर्ट में हुआ फर्दाफाश, पत्नी के नाखून में फंसे मिले थे आरोपी के टिशू

पहले से खराब ग्रेडिंग

रविवि के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने नैक टीम विजिट की जिम्मेदारी की खुद मॉनीटरिंग की थी। नैक टीम के छह सदस्यों ने 20 से 22 जुलाई तक रविवि परिसर में विजिट किया। उन्होंने विभाग और संकाय प्रभारियों से चर्चा की और अगस्त में ग्रेडिंग जारी करने की बात कही।

ग्रेड के संबंध में प्राप्त परिणाम संतोषप्रद नहीं है। कोर कमेटी की समीक्षा बैठक में कुलपति ने नवीनतम ग्रेड के लिए नैक पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया है। 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। - प्रो. आरती परगनिया, निदेशक आईक्यूएसी, रविवि

यह भी पढ़े : Monsoon Rain : जलभराव पर महापौर के दावों की बारिश ने बयां की हकीकत, सावन की झड़ी में डूब गई सड़कें