25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय कोषालय की राशि बढ़ाने करने जा रहा ये काम

विभागाध्यक्षों को प्रबंधन ने जारी किया निर्देश, सामान देने वाले शख्स से लेनी होगी पावती

2 min read
Google source verification
प्रदेश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय कोषालय की राशि बढ़ाने  करने जा रहा ये काम

प्रदेश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय कोषालय की राशि बढ़ाने करने जा रहा ये काम

रायपुर । पं. रविशंकर विश्व विद्यालय में पिछले 20 वर्षों से जमा कबाड़ को विश्व विद्यालय प्रबंधन बेचेगा। कबाड से प्राप्त की गई राशि कोषालय में जमा होगी और इसका ऑडिट प्रबंधन द्वारा कराया जाएगा। विश्व विद्यालय में संचालित विभागों से कबाड़ निकालकर कबाड़ी को दिया जा सके, इसलिए रविवि प्रबंधन ने सभी विभागों को पत्र लिखकर खराब हो चुके सामान को कबाड़ी के कर्मचारियों को देने का निर्देश जारी किया है। जिस विभाग से कबाड़ी के कर्मचारी सामान लेंगे, उन्हें संबंधित विभाग को पावती देनी होगी। पावती के बिनाह पर सामान की जांच होगी और उसके बाद भुगतान विश्व विद्यालय प्रबंधन कबाड़ी से लेगा।

17 विभागों में जमा है खराब सामान
वर्तमान में पं. रविशंकर विश्व विद्यालय में 17 विभाग संचालित है। इन विभागों में छात्रों द्वारा रोजाना नवाचार किया जाता है। नवाचार के दौरान छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल में कई सामान खराब होकर विभाग के स्टोर रूम में पड़ा है। इन सभी सामानों की वजह से विश्व विद्यालय के कई भवन इस्तेमाल नहीं हो पा रहे है। स्टोर को खाली किया जा सके और छात्रों को साफ सुथरा माहौल दिया जा सके, इसलिए खराब पड़े सामान को बेचने का निर्देश प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है।

जल्द शुरू होगी सामान बेचने की प्रक्रिया
रविवि प्रबंधन के अनुसार विश्व विद्यालय परिसर में जमा कबाड़ को बेचने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सभी विभागों को पत्र जारी करके नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया गया है। जिस विभाग में लापरवाही बरती जाएगी, उनसे पूरे मामलें का लिखित स्पष्टीकरण माना जाएगा। विभागों के अलावा लाइब्रेरी के कमरों में पड़ा खराब सामान भी बेचा जाएगा।

प्रबंधन से सामान कबाड़ी के कर्मचारियों को देने का निर्देश मिला है। जो सामान दिया जाएगा, उसकी पावती ली जाएगी। पावती के आधार पर कबाड़ी के कर्मचारियों को दिए गए सामान की गणना होगी और उससे भुगतान लिया जाएगा। बिना पावती सामान देने की मनाही है।
सुपर्णसेन गुप्ता, मीडिया प्रभारी
पं. रविशंकर विश्व विद्यालय, रायपुर।

Click & read More Chhattisgarh News.