19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

भाजपा का टिकट घोषित होते ही कांग्रेस में फैली घबराहट : चौधरी

कांग्रेस पूरे देश में अंतरकलह के कारण सिमट गई

Google source verification

रायपुर.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, भाजपा का टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस में घबराहट फैल गई है और इस दबाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी स्वीकार कर लिए हैं कि कांग्रेस में अंतर कलह बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसीलिए उन्होंने जगदलपुर के संकल्प शिविर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि हमें आपसी लड़ाई छोड़कर भाजपा से लड़ना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि कांग्रेस के अंतर कलह की मुख्य वजह वह स्वयं है। उन्होंने कहा, ढाई साल का वादा सिंहदेव से भूपेश ने तोड़ा। मंत्रह रूद्र ग्रुरु द्वारा जारी जल जीवन मिशन का टेंडर कमीशन के झगड़े के कारण मुख्यमंत्री ने रद्द किया। प्रेम साय टेकाम और मोहन मरकाम को अपने अहम के कारण भूपेश ने पद से हटाया। कांग्रेस पूरे देश में अंतरकलह के कारण सिमट गई है 2023 में छत्तीसगढ़ में भी यही हाल होना है। उन्होंने कहा, दीपक बैज की भाषा, उनमें बयान और उन बयानों के निहितार्थ एक ही बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वह माओवादियों और धर्मांतरण गैंग के इशारों पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, दीपक बैज जब से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए हैं तबसे लगातार ऐसे स्तरहीन बयान दे रहे हैं जो आदिवासियों को राष्ट्र की मुख्यधारा से काटने वाले हैं। आदिवासिया को हिन्दुओं से अलग करने का वह खुलेआम ऐलान कर चुके हैं। ठीक यही भाषा नक्सली और धर्मांतरण में लगी मिशनरियों की भी हुआ करती है।