Dengue Remedy Tips : अग्रसेन कॉलेज में नैचुरोपैथी छात्र सहदेव यादव और अभिमन्यु पांडेय ने नेचुरोपैथी के फायदे बताए।
रायपुर. अग्रसेन कॉलेज में नैचुरोपैथी छात्र सहदेव यादव और अभिमन्यु पांडेय ने नेचुरोपैथी के फायदे बताए। उन्होंने बीपी, शुगर , थाइराइड, डेंगू और बाल झड़ने की समस्या का समाधान बताया।
डायबिटीज के लिए हफ्ते में दो बार भिंडी का चीरा लगाकर एक गिलास पानी में डालकर सवेरे खाली पेट पीने से डायबिटीज कंट्रोल रहता है। बीपी के लिए खून को पतला करने के लिए 4-5 मुनक्का का सेवन प्रतिदिन करना काफी कारगर रहता है।
माइग्रेन की समस्या में मेथी भांजी के रस का सेवन हफ्ते में दो तीन बार करना प्रभावी पाया गया है। कच्चे पपीते का रस तथा अनार के रस के इस्तेमाल को डेंगू के लिए फायदेमंद बताया।
उन्होंने बताया कि कंप्यूटर में काम करने वालों की आंखों को आराम देने के लिए बड़े पीतल के बर्तन में तुलसी पत्ता डाल कर रातभर खुला रखने के बाद उससे आंख धोना चाहिए।