25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parliament Session: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में उठाए रेलवे से जुड़े मुद्दे, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ये जवाब

Parliament Session: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेल में आईजारओएएफ की स्थापना वैकल्पिक ईंधन की खोज के लिए की गई थी...

less than 1 minute read
Google source verification
Parliament Session

Parliament Session: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेलवे से जुड़े मुद्दे उठाए। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल मंत्रालय की 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की पहल की राज्य-वार स्थिति पर सवाल पूछा था। जिस पर रेल मंत्री ने लिखित में उत्तर दिया कि छत्तीसगढ़ समेत 20 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में बड़ी लाइन नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण कर लिया गया है।

Parliament Session: सांसद के सवाल पर मंत्री ने दिया जवाब

बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल में भारतीय रेल में पर्यावरण अनुकूल ईंधन और ऊर्जा के नए स्रोतों का विस्तार करने में भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ) द्वारा की गई प्रगति की जानकारी मांगी थी। जिस पर रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल में आईजारओएएफ की स्थापना वैकल्पिक ईंधन की खोज के लिए की गई थी। इससे कर्षण के लिए मिश्रित बायो-डीजल का उपयोग करने तथा डीजल के स्थान पर आंशिक रूप से सीएनजी और एलएनजी के उपयोग को प्रोत्साहन मिला है।

यह भी पढ़ें: MP Brijmohan Agrawal के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा मंत्री, इस तारीख तक हो जाएगा फैसला, इन नामों पर चर्चा तेज

अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर दी ये जानकारी

कर्षण के लिए डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू) रेक पर हाइड्रोजन ईंधन सेल के रेट्रो-फिटमेंट के लिए एक प्रायोगिक परियोजना भी शुरू की गई है। ( Parliament Session ) जिसके शुरुआती कार्य को उत्तर रेलवे द्वारा निगरानी की जा रही हैं। इसके अलावा ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के सवाल पर रेल मंत्री ने जवाब दिया है कि ’अमृत भारत स्टेशन योजना में निधियों की उपलब्धता और मौजूदा परिसंपत्तियों की स्थिति के अनुसार स्थाई और पर्यावरण अनुकूल समाधान की ओर क्रमिक बदलाव की परिकल्पना की गई है जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग शामिल हैं।