Paryushan Parv : जाने-अनजाने हुई गलतियों के लिए 84 लाख जीवों से दादाबाड़ी में मांगी सामूहिक क्षमा
रायपुरPublished: Sep 21, 2023 12:04:13 pm
Paryushan Parv : एमजी रोड जैन दादाबाड़ी में बुधवार को संवत्सरी पर्व मनाया गया।
रायपुर. Paryushan Parv : एमजी रोड जैन दादाबाड़ी में बुधवार को संवत्सरी पर्व मनाया गया। यहां समाज के लोगों ने प्रतिक्रमण कर जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए सामूहिक रूप से 84 लाख जीवों से क्षमा याचना की। इस पावन मौके पर साध्वी शुभंकरा ने कहा कि यह आत्मशुद्धि करने का पर्व है। पाप नहीं करने ओर गलतियों को न दोहराने के संकल्प का दिन है। मन की शुद्धि और राग-द्वेष से मुक्ति पाने का पर्व है।