CG Gramin Bus Yojana: बस्तर और सरगुजा संभाग के 9 जिलों के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार यात्री बसें चलेंगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत 13 मार्गों पर 587 किमी तक बस चलाई जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा खाका तैयार किया गया है। सड़क मार्गों का चिन्हाकन कर बस को जल्दी ही परमिट जारी किया जाएगा। चिन्हांकित किए गए मार्गों की सूची जारी की गई है।
बस्तर संभाग के दंतेवाडा़ जिले के कटेकल्याण से वाया तुमकापाल, गड़से, तेलम, टेटम, जिहाकोड़ता, ऐटेपाल, बड़ेगुडरा, मोखपाल, मैलावाड़ा से नकुलनार तक(42 किमी)
सुकमा जिले के कोन्टा से वाया मुरलीगुड़ा, बण्डा, दुबामरका, नुल्कातोग, पिलवाया, पुसगुड़ा, मेहता, कंगालतोग, गोलापल्ली, सिन्दुरगुड़ा, किस्टाराम, फायदागुडेम कैंप से गोलापल्ली मरईगुड़ा (वन) क्षेत्र तक (68 किमी)
जगदलपुर जिला के दरभा से ककालगुर, भडरीमहू, कोलंग, नेतानार, बोदेल, बड़े मुरमा, काकरवाड़ा, बिरनपाल, केशपुर, चिंगपाल, लेण्ड्रा चौक, नेगानार, कामानार एवं वापसी ((94 किमी)
बीजापुर जिला मुख्यालय से चिन्नाकोड़ेपाल, चिन्नाकवाली, पेद्दाकवाली, आदेड़, गुड्डीपाल से कान्दुलनार तक (25किमी)
बीजापुर जिले के भोपालपटनम से उल्लूर, चिल्लामरका से कांदलापर्ती तक (22 किमी)
बीजापुर जिले के भोपालपट्नम से उल्लूर, दम्मुर, बरदली, सकनापल्ली, पेटाबोगड़ा, बारेगुड़, पोल्लेम, वाड़ला से मट्टीमरका तक (19 किमी)
नारायणपुर जिला मुख्यालय से डुमरतराई, कुकड़ाझोर, आंकाबेड़ा, कस्तुरमेटा, मोहंदी, कोडलियार, कुतुल, बेड़ामकोटी से नलंगुर तक (63 किमी)
कोण्डागांव जिला मुख्यालय से कुम्हारपारा, जोधरापदर, गंगामुण्डा, छेरीबेड़ा, भाटापाल, भुखल, चिमड़ी, चलका, टेमरू, मुंगवाल, बयानार, आदनार, चेमा, घोटूल, मलनार, लखापुरी, नवागांव से रानापाल तक (70 किमी)
जशपुर जिले के दुलदुला से मन्जूरचूंदी (सुखबासुपारा) मेन्जूरचूंदी (मेनबस्ती) बाकुना, डण्डाडीह, चटकपुर, सिरिमकेला से दुलदुला तक (27 किमी)
बलरामपुर जिले के राजपुर से परसागुड़ी, चिलमाकला से नरसिंहपुर तक (20किमी)
बलरामपुर जिले के राजपुर से डकवा, खुखरी, खोड़रो, कुन्दीकला, बदौली से अखराखुर्द तक (42 किमी)
मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर से भरतपुर, कुवारी, नौढ़िया, हर्रई, डोम्हारा, बेलगांव, चरखर, घारहरा, हरचौका, माडीसरई, महदौली से बड़वाही तक (45 किमी) मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर से मसौरा, शेरी, लाखनटोला, जोलगी, तोजी, आरा, कुंवारपुर, ककलेड़ी, मन्नौढ़ से मलकडोल तक (50 किमी) तक बसों का संचालन होगा।
Published on:
16 Jun 2025 03:29 pm