17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा दिल्ली में गिरफ्तार, कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा दिल्ली में गिरफ्तार, कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Google source verification

रायपुर। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद काफी सियासी हंगामा हुआ। इस हंगामे का असर यह हुआ कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में बैठे यात्रियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल, पवन खेड़ा जिस फ्लाइट से आने वाले थे वो इस विवाद की वजह से अटक गई और फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया,जिसकी वजह से दिलली से आने वाले विमान का रायपुर एयरपोर्ट में बैठे यात्री इंतजार करने लगे। इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यहां बैठे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अब बताया जा रहा है कि उस फ्लाइट को रिशेड्यूल किया जा रहा है और बाकी यात्रियों को किसी और फ्लाइट से रायपुर भेजा जा रहा है।
रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया गया था।
खेड़ा को गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया था। खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतरकर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी।
वकील अभिषेक मनु सिंघवी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ए जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने 3 बजे सुनवाई शुरू की और करीब 35 मिनट की सुनवाई के बाद पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने असम और यूपी सरकार को भी नोटिस जारी किया और तीन जगह दर्ज केस को एक ही ज्यूरिडिक्शन में लाने को लेकर सवाल किया है।