रायपुर

Indian Railway: हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा, रायपुर-विशाखापट्टनम रद्द

Indian Railway: जिस तरह ट्रेनों में आवाजाही बढ़ी है, उस हिसाब से कोच कम पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए जहां स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने में रेलवे लगा हुआ है। अब कुछ ही दिनों में जो लोग कमाने-खाने दूसरे राज्य गए हैं, वह वापसी करने […]

less than 1 minute read
May 28, 2025

Indian Railway: जिस तरह ट्रेनों में आवाजाही बढ़ी है, उस हिसाब से कोच कम पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए जहां स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने में रेलवे लगा हुआ है। अब कुछ ही दिनों में जो लोग कमाने-खाने दूसरे राज्य गए हैं, वह वापसी करने वाले हैं। ऐसे में जून और जुलाई तक वापसी की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रही है।

रेल अफसरों के अनुसार, यात्री सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। अधिक से अधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हैदराबाद से 29 मई से तथा रक्सौल से 1 जून से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी।

वाल्टेयर रेलवे के विजयनगरम यार्ड में 1 जून को ब्लॉक: जून के पहले सप्ताह में कटनी रूट के ब्लॉक से जहां दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित होंगी। वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे में एनआई कार्य के कारण विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन को 1 जून को रद्द किया गया है। इस दौरान ट्रेन नंबर 58528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर और ट्रेन नंबर 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।

Published on:
28 May 2025 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर