9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: 40 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 30 लोग हुए घायल..

CG Accident News: कवर्धा जिले में रविवार की सुबह 8 बजे के करीब कवर्धा से कोरबा जा रही तिवारी ट्रेवल्स की बस दुर्घटना का शिकार हो गई।

2 min read
Google source verification
CG Bus Accident

CG Bus Accident

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार की सुबह 8 बजे के करीब कवर्धा से कोरबा जा रही तिवारी ट्रेवल्स की बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से ३0 लोगों कोई चोट लगी हैं, किस्मत अच्छी रही की हादसे में किसी की जान नहीं गईं। घायलों की हालत भी सामन्य है।। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। जहां उनकी स्थिती खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें: CG bus accident: कार और बाइक को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

CG Accident News: जांच में जुटी पुलिस

यात्री बस में बच्चे, बुढ़े व महिलाएं बड़ी संख्या में सवार थे। तेज रफ़्तार बस सीजी 10 जी 1652 का स्टेयरिंग फेल होने से हादसा होने की बात कही गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। बस का कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। बहुत से यात्रियों को खरोच भी नहीं आई है, लेकिन जो नीचे के हिस्से में दबे थे, उनमें से 30 लोगों को चोट लगी है। इनमें से सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तत्काल डॉयल 112 व संजीवनी 108 की टीम मौके पर पहुंच गई थी। आनन-फानन में पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। कई यात्रियों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। सभी यात्रियों में एंबुलेंस की तहर ही स्पीड गर्वनर अनिवार्य किया जाना चाहिए। इसकी स्पीड भी लिमिड हो ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सका।

यात्रियों ने बताया बस रफ़्तार में थी

प्रतिदिन यह बस कवर्धा से कोरबा के लिए रवाना होती। रविवार को भी कवर्धा से सवारी भरकर यह बस कोरबा के लिए निकली थी। कवर्धा से पोड़ी पंडरिया लोरमी होते हुए रतनपुर पाली के रास्ते यह बस कोरबा पहुंचती है। रास्ते में पंडरिया से आगे किशुनगढ़ के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि बस की रफ़्तार ज्यादा थी। चालक काफी तेज रफ़्तार में बस चला रहा था। मोड़ में तेज रफ़्तार के चलते नियंत्रण नहीं कर सका, जिसके चलते यह बस अनियंत्रित होकर पलट गया।

इन लोगों को आई चोट

सड़क दुर्घटना में मारूति तिलकवार (12) सुकवापारा बोडला, शिवप्रसाद तिलकवार (48) सुकवापारा बोडला, मेहदी बाई (45) सुकवापारा बोडला, शिवम भारती(13) लोरमी, दीपमाला केशरवानी (24) लोरमी, चांदनी यादव (35) रतनपुर, सिमी यादव (11) रतनपुर, चिन्दू पटेल (35) मोतिमपुर पंडरिया, संगीता साहू (33) सेन्हाभाठा कुण्डा, शिवचरण साहू (17) सेन्हाभाठा कुण्डा, तारण साहू (11) सेन्हा भाठा कुण्डा, चांदनी कुभकार (20) अखडार लोरमी, लछन बाई कुभकार (40) अखडार लोरमी, मंगल सिह ठाकुर (75) पुसेरा पंडरिया, गौरी प्रजापति (50) कोटा।

आरती प्रजापति (32) कोटा, पर्टन प्रजापति (10) कोटा, योगेश प्रजापति (13) कोटा, तिजन प्रजापति (32) कोटा, प्रियंका प्रजापति (8) कोटा, उमंग प्रजापति (4) कोटा सागर पारा जिला बिलासपुर, दशोदा बाई कुभकार (65) अखडार मुंगेली, पवन कुमार (45) अखडार मुंगेली, आशीष प्रजापति (32) कोरबा, गीता कुभकार (55) अखडार मुंगेली, डोमनप्रसाद (13) सुकवा पारा बोडला, लक्ष्मीदेवी केशरवानी (52) सारधा लोरमी, सीता ठाकुर (30)गोपीबंद पारा पंडरिया, रेवती बाई जायसवाल (47) अखडार मुंगेली और चित्ररेखा मरावी (50) निवासी ग्राम पडकीकला पंडरिया घायल हुईं।

हमेशा तेज ही दौड़ाता था…

बस चालक द्वारा पहले भी काफी तेज रफ़्तार में बस दौड़ाता था। यात्रियों के मना करने के बाद भी रफ़्तार में कोई कमी नहीं आती है। आखिरकार यह बस रविवार को दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें अधिक यात्री बिलासपुर, मुंगेली और कबीरधाम जिले के शामिल रहे। अधिकतर लोग एक ही परिवार के रहे जो किसी कार्यक्रम के चलते आना-जाना कर रहे थे।