8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबेडकर अस्पताल में मरीज ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, उपचार के दौरान मौत

Suicide: अंबेडकर अस्पताल में रेबीज से पीड़ित एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है..

less than 1 minute read
Google source verification
Suicide, ambedkar hospital

आंबेडकर अस्पताल रायपुर ( Photo -patrika )

Suicide: प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया कि मृतक मरीज का रेबीज से पीड़ित था। ( CG News) अंबेडकर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। वहीं आज तीसरी मंजिल से कूदने के बाद उसकी मौत हो गई। आखिर मरीज ने ऐसा क्यों किया अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दूसरी ओर यह घटना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की ओर ईशारा कर रहा है।

Suicide: 31 जुलाई से चल रहा था उपचार

मिली जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय युवक संतोष ध्रुव पंडरिया ग्राम तखतपुर जिला बिलासपुर का रहने वाला था। कुत्ता काटने के बाद उपचार के लिए उसे 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत को देखते हुए उसे तीसरी मंजिल के आईसोलेशन वॉर्ड भर्ती कराया था। इस बीच आज वार्ड से छलांग लगाने के बाद घायल मरीज की मौत हो गई।

मामले को दबाने की कोशिश!

गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद अस्पताल परिसर और प्रबंधन दोनों में हड़कंप मच गया। वहीं मेकाहारा प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में लगा रहा है। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से बच रहा है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है। इधर इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।