Raipur news नारायणा हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक icu से मरीज गायब हो गया। मरीज को अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। हैरानी की बात ये है की मरीज गार्ड के होते हुए भी अस्पताल से निकल गया। अस्पताल से निकलकर मरीज मोहबा बाजार पंहुचा जिसके बाद उसकी हालत गंभीर पाई गई। आसपास के लोग फ़ौरन उसे एम्स अस्पताल ले गए जहां उसे मृतक पाया गया।