21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका 40 अंडर 40 वर्जन 3.0 के तहत मिलेगी नई पहचान, आवेदन कर पाए पावरलिस्ट में आने का मौका

Raipur News: पत्रिका 40 अंडर 40' पावर लिस्ट के तीसरे संस्करण के लिए छत्तीसगढ़ से अधिक संख्या में आवेदन मिल रहे हैं। कही आपसे ये मौका छूट ना जाए इसलिए आज ही अपनी एंट्री भेजें।

2 min read
Google source verification
patrika.jpg

Chhattisgarh News: पत्रिका 40 अंडर 40' पावर लिस्ट के तीसरे संस्करण के लिए छत्तीसगढ़ से अधिक संख्या में आवेदन मिल रहे हैं। कही आपसे ये मौका छूट ना जाए इसलिए आज ही अपनी एंट्री भेजें। आपके लिए विशेष पहचान बनाने का यह सुनहरा अवसर है।

इस पावर लिस्ट में निर्धारित श्रेणियों के तहत 40 वर्ष तक के आयु वाले 40 प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया जाता है। एक श्रेणी में एक आवेदन ही मान्य है। आवेदन स्वयं या किसी अन्य की तरफ से भी किया जा सकता है। जो पावर लिस्ट 3.0 के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, उनकी एंट्री भी चयन प्रक्रिया में शामिल की जाएगी।

पत्रिका समूह के स्थापना दिवस से जुड़ी इस पहल के तहत पावर लिस्ट के दो सालाना संस्करणों में आपके राज्य से 80 (40-40) अचीवर्स का चयन किया जा चुका है। इन अचीवर्स को पत्रिका के साथ राज्य के विकास से जुड़ी प्रक्रिया में भागीदार बनने का और पत्रिका मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ देश-दुनिया के एक बड़े वर्ग तक पहुंचने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़े: Patrika .com/baloda-bazar-news/fear-of-bomb-blast-is-such-that-people-hide-in-their-homes-at-2-o-cloc-8768853">दोपहर के 2 बजते ही CG के इन गांवों में पसर जाता है सन्नाटा, कोई घर से बाहर निकल जाए तो.. जानें दहशत भरी ये दास्तां

आवेदन के लिए 18 श्रेणियां

1. प्रशासनिक सेवा
2. रिसर्च/इनोवेशन
3. समाजसेवा/ जनकल्याण/एनजीओ
4. प्रोफेशनल्स/मैनेजमेंट स्किल
5. साहित्य/कला/संस्कृति
6. ऊर्जा/पर्यावरण
7. एंटरटेनमेंट/फैशन
8. हैल्थकेयर
9. शिक्षा
10. कृषि/ग्रामीण व्यवसाय
11. स्पोर्ट्स/ई-गेमिंग
12. सैन्यकर्मी/रक्षा सेवा/पदक विजेता
13. सोशल मीडिया/मीडिया
14. एंटरप्रेन्योर/डिजिटल एंटरप्रेन्योर/ई-बिजनेस
15. महिला उत्थान
16. मार्केटिंग/एडवरटाइजिंग
17. फूड/ट्रेवल/टूरिज्म
18. साइंस/टेक्नोलॉजी

ऐसे भेजें एंट्री

आवेदक क्यूआर कोड स्कैन कर फॉर्म भरें। यहां नियम व शर्तें भी देखी जा सकती हैं। निर्धारित श्रेणी में प्रविष्टि 15 मार्च 2024 तक भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े: VIDEO: देश में CAA लागू होने पर CM साय की प्रतिक्रिया आई सामने, बोले- अब अल्पसंख्यकों को मिल सकेगी भारत की नागरिकता