दिनेश यदु @ रायपुर.पत्रिका समाचार समूह द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान में रोजाना कई क्विंटल जलकुंभी व कचरा निगम कर्मचारी व रहवासी श्रमदान कर निकाल रहे हैं। इस अभियान के तहत शुक्रवार को ओम हॉस्पिटल की टीम ने तालाब से जलकुंभी व कचरा निकालकर श्रमदान किया। हॉस्पिटल से एडमिनिस्ट्रेटर राधिका नायर, कमलेश, धनवान, उषा, भावना, पिंकी एम, प्रतिभा, दसमती, लोकरंजनी, चंद्रकला, कांता, प्रियंका डी, गीतांजलि ने श्रमदान किया। महाराजबंद में अभियान कल
रविवार को महाराजबंद तालाब में पत्रिका अमृतं जलम् अभियान सुबह 6 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर तालाब सफाई के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा व साइबर क्राइम के संबंध में महिला पुलिस अधिकारी जानकारी देंगे। इसके साथ योगा व व्यायाम, जुंबा के साथ ओम हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करेगी। कार्यक्रम दूधाधारी मंदिर के सामने पार्क में होगा।