
दिनेश कुमार. दुनियाभर में क्रिकेट में कॉम्पीटिशन बहुत है। (Patrika Interview) इसलिए अब नए उभरते क्रिकेटरों को टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में खेलने की आदत बनानी होगी। तभी वह अपने देश की टीम में लंबे समय तक रह सकता है और रोहित व कोहली जैसा खिलाड़ी बन सकता है। यह बातें रविवार को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स व श्रीलंका लीजेंड क्रिकेटर कुमार संगकारा ने रायपुर में कही। संगकारा रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेलने रायपुर आए हैं। कुमार संगकारा ने पत्रिका से खास बात की। पेश है उनसे बात का अंश….
A: दुनिया में क्रिकेट एक ऐसा खेल बन गया है, जिसमें लगातार का कम्पटिशन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में किसी को बड़ा क्रिकेटर बनने के लिए ऐसे कोच की जरूरत है, जो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में खेलने का माइंडसेट बना सके। वर्तमान समय में ऐसे खिलाड़ी को टीम जगह मिलेगी, जो तीनों फॉर्मेट में नियमित प्रदर्शन कर सके। वहीं, खिलाड़ी बडे स्तर का खिलाड़ी बन सकता है और लंबे समय तक टीम में अपनी जगह पक्की रख सकता है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, बुमराह और शुभमन गिल ऐसे ही खिलाड़ी हैं।
A: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इस लीग से दुनियाभर के क्रिकेटरों को एक्सपोजर मिल रहा है। भारत में इसके टूर्नामेंट के माध्यम से क्रिकेटरों को नई पौध तैयार करने में मदद मिल रही है, जो भारतीय टीम में भी जगह बना रहे हैं। आईपीएल अब क्रिकेटर तैयार करने की नर्सरी है। केवल भारत ही नहीं, आईपीएल में अच्छा खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश की टीम में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं।
A: राजस्थान रॉयल्स वर्तमान में कई प्रतिभावान खिलाड़ी है। टीम इस बार खिताब जीतने के लिए पूरा प्रयास करेगी। इस बार टीम में राहुल द्रविड़ जैसे भारतीय कोच जुड़े हैं। साथ ही कई विदेशी टेक्निकल स्टॉफ को शामिल किया गया है, जो खिलाडिय़ों के स्किल डेवलपमेंट पर काम कर रहा है। कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी हमारे की प्लेयर हैं और फार्म में चल रहे हैं। हमें पूरी आशा है कि इस बार हम खिताब की लड़ाई में जरूर बने रहेंगे।
A: अभी यह नहीं बताया जा सकता कि राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी। हां, यह बात जरूर है कि वैभव सूर्यवंशी बहुत टैलैंटेड प्लेयर है। घरेलू टूर्नामेंट में उनसे शानदार प्रदर्शन किया है, तभी से हम उसे फॉलो कर रहे थे। उसके प्रतिभाशाली खेल को ही देखकर राजस्थान रायल्स न वैभव को महंगी कीमत 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। वह हमारी टीम का भविष्य का खिलाड़ी बनेगा।
A: रायपुर के लोग बहुत की फैमिलियर हैं। यहां आकर काफी सम्मान मिलता है। आज राजस्थान रॉयल्स की रायपुर में दो रंग ब्लू और पिंक कलर की ट्राउजर लॉन्च किया गया है। ब्लू ट्राउजर को खिलाड़ी नियमित रूप से प्रयोग करेंगे। पिंक ट्राउजर महिलाओं के सम्मान को समर्पित है। इसके मुंबई के खिलाड़ी हमारे खिलाड़ी पहनेंगे। इस मैच के होने वाले लाभ को राजस्थान रॉयल्स गरीब महिलाओं की चैरिटी में खर्च करेगी।
Updated on:
10 Mar 2025 12:00 pm
Published on:
10 Mar 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
