कार्यक्रम के दौरान मार्निंग वॉक पर आए शहरीजनों और छात्रों को मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की बारीकियां बताई गई। जुंबा ग्रुप के संतोष कुमार साहू ने बताया कि अनजान लिंक खोलने और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी साझा कभी ना करें। उन्होंने विशेषकर छात्रों से कहा कि मोबाइल में आपत्तिजनक सामग्री ना रखें, इससे ब्लैकमेल करने की आशंका कम हो जाती है। कोई वीडियो कॉल के माध्यम से पैसे मांगता या वर्दी में डराने की कोशिश करता है, तो तुरंत माता-पिता या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें।
कार्यक्रम में प्रोफेसर तृप्ती सतपति ने
साइबर अपराध के खतरों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। किसी भी प्रकार का साइबर ठगी की कोशिश को नजरअंदाज ना करें, तुरंत जानकारी दें। कार्यक्रम में डॉक्टर रोहित, प्रो. राकेश साहू, कविता देवांगन, माही, अविनाश, विद्या, गणेश देवांगन, कृष्णा, राजा, विकास, इशु, बबलू, सरोज और मिथलेश सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी ने पत्रिका के इस प्रयास की सराहना की और साइबर सुरक्षा पर जागरुकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
अभियान का महत्व
पत्रिका अखबार की टीम ने साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम में पोस्टर वितरित किए। पत्रिका टीम के पंकज तिवारी ने बताया कि ‘रक्षा कवच’ अभियान के तहत पत्रिका हर दिन साइबर सुरक्षा से जुड़ी खबरें और अलर्ट सुझाव प्रकाशित कर रहा है। इसलिए सभी इन खबरों को जरूर पढ़े और जागरुकता बढ़ाएं।