8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग को देखकर बिगड़ी पटवारी की नियत, घर पर ही कर दिया ऐसा कांड….केस दर्ज

Raipur Crime News: राजधानी से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। पटवारी ने एक नाबालिग को अपना हवस का शिकार बनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Patwari posted in Arang Tekari raped a minor, case registered

नाबालिग को देखकर बिगड़ी पटवारी की नियत

CG Crime News: रायपुर। राजधानी से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। पटवारी ने एक नाबालिग को अपना हवस का शिकार बनाया। बताया गया कि पीडि़ता अपनी मजूदरी लेने के लिए पटवारी के पास गई थी, इस दौरान उसके साथ पटवारी ने दरिंदगी की। यह पूरा मामला आरंग के टेकारी गांव का है।

यह भी पढ़े: कोरबा से पिकनिक मनाने आए नगरदा वॉटरफॉल में युवक की हत्या, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर....मचा हड़कंप

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी रामअवतार लहरी टेकारी में पदस्थ है। वहीं पीडि़त लड़की पटवारी के यहां खेत में काम करती थी, काम पूरा होने के बाद वह अपनी मजदूरी लेने रामअवतार के पास गया था, इस दौरान लड़की को अकेली देख पटवारी की नियत डोल गई (Raipur Crime News) और उसके साथ जबरदस्ती की। इस मामले को लेकर पीडि़ता ने घरसीवां पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बताया कि पटवारी रामअवतार लहरी ने उसके साथ घिनौना काम किया। वहीं जान से मारने की धमकी की। शिकायत के आधार पर (Patwari misdeed with a minor) पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी है। इधर खबर फैलते ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस ने जल्द ही (CG Hindi News) आरोपी की गिरफ्तारी कर दावा किया है।

यह भी पढ़े: रायगढ़ में हादसा ! बाइक व स्कूटी में हुई जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही 2 युवकों की मौत....3 घायल