
नाबालिग को देखकर बिगड़ी पटवारी की नियत
CG Crime News: रायपुर। राजधानी से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। पटवारी ने एक नाबालिग को अपना हवस का शिकार बनाया। बताया गया कि पीडि़ता अपनी मजूदरी लेने के लिए पटवारी के पास गई थी, इस दौरान उसके साथ पटवारी ने दरिंदगी की। यह पूरा मामला आरंग के टेकारी गांव का है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी रामअवतार लहरी टेकारी में पदस्थ है। वहीं पीडि़त लड़की पटवारी के यहां खेत में काम करती थी, काम पूरा होने के बाद वह अपनी मजदूरी लेने रामअवतार के पास गया था, इस दौरान लड़की को अकेली देख पटवारी की नियत डोल गई (Raipur Crime News) और उसके साथ जबरदस्ती की। इस मामले को लेकर पीडि़ता ने घरसीवां पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बताया कि पटवारी रामअवतार लहरी ने उसके साथ घिनौना काम किया। वहीं जान से मारने की धमकी की। शिकायत के आधार पर (Patwari misdeed with a minor) पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी है। इधर खबर फैलते ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस ने जल्द ही (CG Hindi News) आरोपी की गिरफ्तारी कर दावा किया है।
Published on:
16 Aug 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
