कोरबा से पिकनिक मनाने आए नगरदा वॉटरफॉल में युवक की हत्या, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर....मचा हड़कंप
जांजगीर चंपाPublished: Aug 16, 2023 11:06:52 am
Janjgir Champa Crime News: नगरदा वॉटरफॉल में हादसा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक महीने के भीतर यह तीसरी घटना है। पहले दो हादसे पहाड़ियों से फिसलने से हुए थे, जिनमें पहले ही एक घायल युवक की मौत हो चुकी है।


नगरदा वॉटरफॉल में हत्या
CG Crime News: जांजगीर। नगरदा वॉटरफॉल में हादसा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक महीने के भीतर यह तीसरी घटना है। पहले दो हादसे पहाड़ियों से फिसलने से हुए थे, जिनमें पहले ही एक घायल युवक की मौत हो चुकी है। ऐसा ही एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।