Singer Pawandeep Rajan in Raipur : आंजनेय यूनिवर्सिटी में एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन शनिवार को सिंगर पवनदीप राजन ने छात्रों को खूब झुमाया। उन्होंने तुझको मैं रख लूं छुपा के… की ऐसी प्रस्तुति दी कि युवा थिरकने लगे। इसके अलावा आबाद परिंदे, केसरिया, लग जा गले जैसे गीत गाए। कार्यक्रम में विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, कुलपति टी रामाराव , प्रो चांसलर दिव्या अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल बी सी जैन आदि मौजूद रहे।