20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी रायपुर में हुआ अजय देवगन के खिलाफ शिकायत, थैंक गॉड में चित्रगुप्त के किरदार में नजर आए अभिनेता पर लोगों ने जताई नाराजगी

फिर से बॉलीवुड के सितारे विवादों में उलझ गए हैं। इस बार फिल्म थैंक गॉड को ले कर रायपुर के कायस्थ समाज के लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए शिकायत दर्ज की है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6131796544052114362_y.jpg

शहर में एक नया मामला सामने आया है जो की काफी पेचीदा है। फिल्म एक्टर अजय देवगन पर राजधानी रायपुर में जम कर विरोध शुरू हो गया है। दरअसल अभिनेता अजय देवगन की नई फिल्म को लेकर लोग काफी आक्रोश में नजर आरहे हैं। 24 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म थैंक गॉड को लेकर कायस्थ समाज के लोग भड़के हुए है। कायस्थ समाज के लोग थाने पहुंचकर फिल्म के खिलाफ शिकायत की है। समाज के पदाधिकारियों ने फिल्म थैंक गॉड में उनके आराध्य देव चित्रगुप्त को गलत ढंग से प्रदर्शित करने से नाराज बताया हैं। उन्होंने फिल्म अभिनेता अजय देवगन के अलावा फिल्म निर्देशक, निर्माता और मारूति इंटरनेशनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या हैं आरोप
कायस्थ समाज के संयोजक संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाने पहुंचकर उपपुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा है। कायस्थ समाज छत्तीसगढ़ ने कहा कि ट्रेलर में हमारे आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त के आसपास अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया है। अर्धनग्न स्त्रियां भगवान के अगल-बगल खड़ी हैं। इससे कायस्थजनों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने मांग की है कि फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म एक आम आदमी अयान का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अजय देवगन इसमें चित्रगुप्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत अयान के ऑफिस जाने से होती है। वह रास्ते में ही कार एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है, लेकिन उसकी मौत नहीं होती है। वह जीवन और मृत्यु के बीच में फंस जाता है। वहां उसकी मुलाकात चित्रगुप्त से होती है, जो अपनी सभा में किसी राजा-महाराजा की तरह सिंहासन पर बैठे होते हैं। जिसके अगल बगल कुछ स्त्रियां खड़ी होती है। जिसको ले कर कायस्थ समाज के लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है।