3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

CG News : संतान सुख की मनोकामना लेकर पहुंचे मां अंगारमोती के दरबार

CG News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल स्थित मां अंगारमोती के दरबार में पहुंचे 52 गांवों के देव विग्रह

Google source verification

CG News : छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के गंगरेल में मां अंगारमोती शक्तिपीठ स्थित है। दीपावली (Diwali) के बाद यहां मड़ई मेला का आयोजन किया जाता है। गंगरेल मड़ई में आंगादेव के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। संतान प्राप्ति की कामना लेकर पहुंची करीब 100 से अधिक महिलाएं बाल खुले कर हाथ में नींबू और नारियल लेकर औंधे मुंह जमीन पर लेटी। माता अंगारमोती (Maa Angarmoti) के मुख्य डांग सहित अन्य देवी-देवताओं के डांग-डोरी लिए बैगाओं ने महिलाओं के ऊपर से चलते हुए उन्हें संतान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया। मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वर नेताम ने बताया कि परंपरानुसार गंगरेल मड़ई (Gangrel Madai Mela) में 52 गांवों के देवी-देवता शामिल हुए। ऐसी मान्यता है कि मां अंगारमोती संतान सुख की मनोकामना पूरी करती हैं।