10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा

CM Yogi Adityanath: युवक टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर का रहने वाला है। (Raipur crime news) यहां आइटी मार्केटिंग में काम करता है। फिलहाल पुलिस उसे पकड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है...

less than 1 minute read
Google source verification
cm_yogi.jpg

UP CM Yogi Adityanath: लखनऊ और रायपुर पुलिस टीम ने शहर में दबिश देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी कमलेंद्र सिंह (35) को गिरफ्तार किया है। युवक टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर का रहने वाला है। यहां आइटी मार्केटिंग में काम करता है। फिलहाल पुलिस उसे पकड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLA को नहीं मिला सरकारी आवास तो चले गए जंगल, नक्सल इलाके में घूमते रहे, फिर.. जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि बीते शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी ने उत्तरप्रदेश सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया था। जिसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। वहीं पतासाजी में आरोपी का लोकेशन रायपुर मिला।

वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस ने रायपुर से संपर्क कर खोजबीन शुरू किया। जिसके बाद आरोपी कमलेंद्र सिंह को धर दबोचा। पुलिस उससे अभी पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बाघ का शिकार कर दफनाया.. रेंजर व डिप्टी रेंजर निकले मास्टर माइंड, दोनों को हटाया

सीएम योगी को धमकी भरे फोन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस मामले में कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश में जुट गई। जिस नंबर से ये फोन काल आया था उसको सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन की जांच की गई तो आरोपी को लोकेशन रायपुर मिला। वहीं दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग