29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहत की खबर: पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 2.24 रुपए तक सस्ता

- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम, इसलिए सस्ता- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर

2 min read
Google source verification
petrol-diesal price: पेट्रोल-डीजल लगातार दसवें दिन महंगा

petrol-diesal price: पेट्रोल-डीजल लगातार दसवें दिन महंगा

रायपुर. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में मचे हड़कंप के बीच छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि यहां अब भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में जहां पेट्रोल 10.39 रुपए तक और डीजल 2 रुपए से ज्यादा सस्ता बिक रहा है। राज्य सरकार के मुताबिक यह राहत इसलिए मिल रही है, क्योंकि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ सरकार ने वैट दर कम रखी है।

छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर, कई जिलों में भारी बारिश, एक की मौत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पेट्रोल पर स्टेट टैक्स यानी वैट के रूप में 25 प्रतिशत प्लस 2 रुपए तथा डीजल पर 25 प्रतिशत प्लस 1 रुपए प्रति लीटर आरोपित किया जा रहा है, जबकि अन्य जिलों में वैट 28 से लेकर 32 फीसदी तक है। रायपुर जिले में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 88 रुपए 68 पैसे है, वहीं डीजल की कीमत 87. रुपए 31 पैसे प्रति लीटर है।

जबकि पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पेट्रोल 96 रुपए 07 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 86 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल 99 रुपए 07 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 89 रुपए 55 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में पेट्रोल 87 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 84 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर है।

6 महीने में पहली बार सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, भाव पहुंचा इतने नीचे

पेट्रोल का बेस प्राइज 19.48 रुपए
गौरतलब है कि पेट्रोल का बेस प्राइज 19.48 रुपए है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के रूप में 32 रुपए 98 पैसे आरोपित किए जाते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 15 रुपए 11 पैसे का वैट आरोपित किया जा रहा है। इसी तरह डीजल का बेस प्राइज 28 रुपए 66 पैसे है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के रूप में 31 रुपए 83 पैसे आरोपित किए जा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 16 रुपए 12 पैसे का वैट आरोपित किया जा रहा है।

फैक्ट फाइल
राज्य-शहर- पेट्रोल-डीजल
छत्तीसगढ़-रायपुर-88.68-87.31 (19 फरवरी)
महाराष्ट्र-गोंदिया-96.07-86.31
मध्यप्रदेश-बालाघाट-99.07-89.55
झारखंड-सिमडेगा-87.81-85.19
ओडि़शा-बरगढ़-90.64-87.34
उत्तरप्रदेश-सोनभद्र-87.76-84.24


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग