
छात्रा को गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ गया भारी, 72 रुपये रिफंड के लिए किया रिक्वेस्ट, खाते से पार हो गए 90 हजार,छात्रा को गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ गया भारी, 72 रुपये रिफंड के लिए किया रिक्वेस्ट, खाते से पार हो गए 90 हजार,छात्रा को गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ गया भारी, 72 रुपये रिफंड के लिए किया रिक्वेस्ट, खाते से पार हो गए 90 हजार
raipur.भिलाई. भिलाई की एक छात्रा को गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना आखिरकार भारी पड़ गया. दरअसल इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने पेटीएम वालेट से 72 रुपए कटने की शिकायत करने के लिए गूगल पर जोमेटो का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। महिला ने जब जोमैटो के फेक कॉल सेंटर पर यह जानने के लिए कॉल किया कि उसका रिफंड आया या नहीं तो उसके अकाउंट से पूरा बैलेंस सेकेंडों में खाली हो गया। दरअसल जब महिला ने कस्टमर केयर नंबर पर रिफंड के लिए रिक्वेस्ट की तो जालसाज ने उसे अकाउंट की जानकारी मांग ली थी। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि स्मृति नगर निवासी प्रीति रत्नाकर (२०) पिता मनहरण लाल के पेटीएम वॉलेट से 72 रुपए जोमेटो ऑर्डर के नाम पर कट गए। छात्रा ने जोमेटो कस्टमर केयर नंबर सर्च किया तो 6290898745 नंबर मिला। उस पर कॉल किया तो वहां से एक लिंक मिला, इसे ओपन करते ही ८९ हजार एक रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया।
ऐसे हुई ठगी का शिकार
कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव ने प्रीति से पूछा कि किस नंबर पर पैसे रिफंड चाहिए। प्रीति ने जो नंबर बताया, उस पर मोबाइल नंबर 8927812326 से मैसेज आया। मोबाइंल नंबर 9223011112 पर उस मैसेज को फॉरवर्ड करने के लिए कहा। दो बार मैसेज को फॉरवर्ड करने से मना किया। तब उसने एक लिंक भेजा और उसे ओपन कर जानकारी भरने के लिए कहा। इसके बाद ठग ने प्रीति ने ऐसा ही किया। यूपीआई पिन के बहाने 89 हजार 001 रुपए उसके एसबीआई खाते से पार कर दिया।
Published on:
27 Oct 2019 01:38 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
