21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana: 15 हजार नए आवास को मिली मंजूरी, CM बोले- साकार होगा गरीबों का सपना

PM Awas Yojana: रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत प्रदेश को केंद्र सरकार से 15 हजार नए आवास की स्वीकृति मिली है।

2 min read
Google source verification
cg news

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत प्रदेश को केंद्र सरकार से 15 हजार नए आवास की स्वीकृति मिली है। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत उक्त आवासों को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में कई पदों पर भर्ती, इस तारीख को होगी परीक्षा, आदेश जारी

PM Awas Yojana: ’सबके लिए आवास’ मिशन

PM Awas Yojana 2.0: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में जल्दी ही हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आवासों का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकार अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेगी।

भारत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में ’सबके लिए आवास’ मिशन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का क्रियान्वयन 1 सितंबर 2024 से प्रारंभ किया गया है। इसके तहत कमजोर आय वर्गों, निम्न आय वर्गों और मध्यम आय वर्गों के शहरी गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को किफायती दरों पर आवास निर्माण, खरीदी या किराए पर उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

रैपिड असेसमेंट सर्वे शुरू

छत्तीसगढ़ में योजना को सभी नगरीय निकायों में लागू करते हुए भारत सरकार के यूनिफाइड वेब पोर्टल पर हितग्राही सर्वेक्षण कार्य (रैपिड असेसमेंट सर्वे) 15 नवंबर से प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वेक्षण के दौरान हितग्राहियों की जानकारी केंद्र सरकार के पोर्टल पर दर्ज की जा रही है।

हर पात्र को आवास दिलाने प्रतिबद्ध

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार हर पात्र परिवार को आवास दिलाने प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी नगरीय निकायों को ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साव ने वर्तमान में चल रहे हितग्राही सर्वेक्षण के दौरान अनिवार्य दस्तावेजों की कमी के कारण आवेदनों को तत्काल निरस्त नहीं करने के निर्देश दिए हैं।