7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हितग्राहियों को मिला घर, सांसद ने सौंपी चाबी

Pm Awas Yojana: हितग्राहियों को पीएम आवास योजना से पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है। हितग्राहियों ने बताया कि वे पहले मिट्टी और खपरैल वाले घर में रहते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Pm awas yojana

Pm awas yojana

Pm Awas Yojana: महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी बुधवार 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों के 20 हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी सौंपकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ी खबर, आज से लग रहा सर्वे कैंप

उल्लेखनीय है कि इस योजना से जरूरतमंद लोगों को खुद का घर मिल रहा है। हितग्राहियों को पीएम आवास योजना से पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है। हितग्राहियों ने बताया कि वे पहले मिट्टी और खपरैल वाले घर में रहते थे। इस कारण बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी टपकने की समस्या रहती थी और जमीन भी गिला होने से फिसल के गिरने आदि डर रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छे और सुरक्षित जगह रहने का सहारा मिलेगा है। इस योजना से मुझे बहुत सी समस्याओं से मुक्ति मिली है।

उन्होंने उत्साहपूर्वक बताया कि खुद का पक्का घर बन जाने से अब बहुत बड़ी चिंता से मुक्ति मिली है। इसी तरह राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले में विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक ‘हमर शौचालय-हमर सम्मान’ अभियान चलाया जा रहा है।

सांसद चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का प्रशासकीय स्वीकृति आदेश पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, सीईओ रीता यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।