13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana: पीएम आवास की राशि देने में देरी, 4 लोगों को नोटिस जारी…

PM Awas Yojana: रायपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को लेकर सरकार गंभीर हो गई है। वहीं नगरीय निकायों में इस मामले में अफसर उदासीनता बरत रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
PM आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी का पर्दाफाश, CCTV फुटेज से खुला राज, तीन आरोपी गिरफ्तार(photo-patrika)

PM आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी का पर्दाफाश, CCTV फुटेज से खुला राज, तीन आरोपी गिरफ्तार(photo-patrika)

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को लेकर सरकार गंभीर हो गई है। वहीं नगरीय निकायों में इस मामले में अफसर उदासीनता बरत रहे हैं। स्थिति यह है कि सरकार से पैसा जारी होने के बाद भी बीएलएस घटक के पात्र हितग्राहियों को राशि नहीं मिल रही है। इसे लेकर राज्य शहरी विकास अभिकरण ने चार लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दरअसल, नगर पालिका परिषद तखतपुर ने हितग्राहियों को राशि देने के लिए फरवरी 2025 में शासन से 250 लाख रुपए देने की मांग की थी। इसके आधार पर शासन ने 20 मार्च 2025 को राशि जारी भी कर दी। इसके बावजूद यह राशि हितग्राहियों तक नहीं पहुंची। इसे शासन ने गंभीर माना है।

यह भी पढ़ें: आवास मेला में हितग्राहियों को सौंपी गई घर की चाबी, स्वीकृति के प्रमाण-पत्र भी दिए..

PM Awas Yojana: कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता

शासन ने नोटिस जारी कर कहा है कि यह कृत्य योजना केो कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने और कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता का प्रतीक है। इसके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शासन ने नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

इसी प्रकार का मामला नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद में भी हुआ है। यह शासन से राशि मिलने के बाद भी तीन महीने तक हितग्राहियों को भुगतान नहीं किया गया था। यहां भी नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।