18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकते हैं 12वीं किस्त के पैसे, जानिए किन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

PM Kisan Yojana : इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.अब तक किसानों के खाते में केंद्र सरकार ने कुल 11 किस्त के पैसे भेज चुकी है.वहीं जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे जा सकते हैं.ऐसे में कई किसान 11वीं किस्त मिलने के बाद 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

less than 1 minute read
Google source verification
Symbolic Image of Kisan with money

Symbolic Image of Kisan with money

PM Kisan Yojana 12th Installment Release Date Update:रायपुर. देश में किसानों की आर्थिक स्थति में सुधार और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है.इसी कड़ी में साल 2018 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.अब तक किसानों के खाते में केंद्र सरकार ने कुल 11 किस्त के पैसे भेज चुकी है.वहीं जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे जा सकते हैं.ऐसे में कई किसान 11वीं किस्त मिलने के बाद 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है.भारत सरकार किसी भी दिन 12वीं किस्त के पैसे किसान के खाते में ट्रांसफर कर सकती है.इसी कड़ी में आइए जानते हैं कब तक सरकार 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेज सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार सितंबर महीने में किसी भी तारीख को 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेज सकती है.हालांकि, सरकार ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है.

अटक सकते है पैसे
इसके अलावा जिन किसानों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नहीं कराई है.उनके 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं.

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 तय की थी.इसके बाद ई-केवाईसी की तारीख बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद आप उसके स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं.इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा.