scriptपीएम मोदी की आयुष्मान योजना से चार गुना ज्यादा फायदा देगी छत्तीसगढ़ की नई हैल्थ स्कीम | PM Modi Ayushman Bharat vs Chhattisgarh New Health Scheme | Patrika News

पीएम मोदी की आयुष्मान योजना से चार गुना ज्यादा फायदा देगी छत्तीसगढ़ की नई हैल्थ स्कीम

locationरायपुरPublished: Nov 16, 2019 01:44:01 am

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

राजस्थान के बाद एक और कांग्रेस सरकार ने पीएम मोदी की स्वास्थ्य योजना का नाम बदला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने किया बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 20 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जो इतनी बड़ी राशि लोगों के इलाज के लिए प्रदान करेगा

पीएम मोदी की आयुष्मान योजना से चार गुना ज्यादा फायदा देगी छत्तीसगढ़ की नई हैल्थ स्कीम

पीएम मोदी की आयुष्मान योजना से चार गुना ज्यादा फायदा देगी छत्तीसगढ़ की नई हैल्थ स्कीम

पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी के वाट्सऐप की जासूसी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम ने बोला बड़ा हमला
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना कर दिया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर रखी गई इस योजना में यहां प्रचलित अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली समस्त योजनाएं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना को शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ के सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह में छिड़ी शायराना जंग
पांच लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा सुविधा
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल परिवार के साथ ही नई योजना में सभी प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को शामिल किया गया है। इनकी संख्या लगभग 56 लाख परिवार है। इन्हें 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा सुविधा मिलेगी। अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रुपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें…कर्जमाफी को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब नहीं करेंगे किसानों का कर्ज माफ
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना
छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने इसी तरह संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। इसमें प्रकरण अनुसार एवं मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद अधिकतम 20 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ देश में ऐसा पहला राज्य है जो इतनी बड़ी राशि अपने नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान करेगा।
इसे भी पढ़ें…आयुष्मान से ‘धनवान’ बनने के लिए 5 माह में 228 स्पाइनल सर्जरी, 2 करोड़ रुपए का बिल
सीएम भूपेश बघेल ने कहा मोदी से चार गुना ज्यादा राशि
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि यह बताते हुए संतोष हो रहा है कि आज कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत 20 लाख रुपए तक का इलाज किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से चार गुना अधिक है, जिसमें सिर्फ 5 लाख रुपए तक का इलाज किया जाता है।
पढ़ें… [typography_font:14pt;” >रायपुर. कांग्रेस की राज्य सरकारें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का नाम बदल रही हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की और अब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नई हैल्थ स्कीम ले आई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में राज्य कैबिनेट ने यह बड़ा फैसला किया। छत्तीसगढ़ सरकार की नई हैल्थ स्कीम में पीएम मोदी की ‘आयुष्मान’ से चार गुना ज्यादा राशि से बेहतर और गुणवत्तापूर्ण इलाज हो सकेगा।
इसे भी पढ़ें…भूपेश बघेल का ट्वीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो