रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में रायपुर के जेआर दानी उत्कृष्ट हिंदी कन्या विद्यालय के विद्यार्थी भी उनसे लाइव जुड़े। प्रधानमंत्री ने परीक्षा में सक्सेसफुल होने का मंत्र सरल और सामान्य भाषा में दिया। लाइव जुड़े विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री ने कहा हार्ड वर्क में स्मार्ट बनने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से सुपरवाइजर के हाथ हिलाने से बच्चे नकल करने के स्मार्ट तरीका सीखते हैं, उस नकल के स्मार्ट तरीकों को अब स्मार्ट वर्क में तब्दील करने का समय है। जिससे विद्यार्थी एक सवाल को 15 मिनट लिखने में लगाते हैं और सही शब्दों का चयन नहीं होता है. क्योंकि उनके लिखने का तरीका और शब्दों का चयन स्मार्ट नहीं होता है। इसलिए परीक्षा में सफलता में कमी रह जाती है। इसी सफलता के लिए स्मार्ट शब्दों का चयन करना है जो बिल्कुल सरल और सामान्य हो और परीक्षा में हमेशा सक्सेस साबित हो।