20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदित्य सहित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से की बातचीत

सीएम भूपेश बघेल ने आदित्य प्रताप को दी शुभकामनाएं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रायपुर के आदित्य को किया सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदित्य सहित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से की बातचीत

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदित्य सहित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से की बातचीत

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी छात्र आदित्य प्रताप सिंह चौहान सहित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार के विजेताओं से पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने 24 जनवरी को नई दिल्ली में अपने आवास में बातचीत के दौरान युवा छात्रों को क्षमता निर्माण, आत्मविश्वास विकास और समस्या समाधान के टिप्स दिए। पीएम मोदी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए और एक-एक करके उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की, जिसके बाद पूरे समूह के साथ बातचीत की।

1) यह भी पढ़ें :कांग्रेस के राज में किसान खुशहाल, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र आदित्य प्रताप सिंह चौहान को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार (पीएमआरबीपी) से सम्मानित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। यह पुरस्कार आदित्य प्रताप सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 23 जनवरी को प्रदान किया। सीएम बघेल ने कहा है कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश के होनहार बालक छोटी उम्र में नवाचार के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उपकरण का ईजाद कर रहे हैं। आदित्य प्रताप सिंह का कार्य पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक का उदघोष- जय बागेश्वर धाम सरकार, देखें वीडियो
मुख्यमंत्री बघेल ने मास्टर आदित्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी। बता दें कि राजधानी रायपुर के आदित्य को इनोवेशन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। आदित्य ने मिक्रोपा नामक उपकरण तैयार किया है। यह पानी से बैक्टीरिया व माइक्रो कास्टिक डिटेक्ट और फिल्टर कर सकता है। आदित्य प्रताप को पीएमआरबीपी पुरस्कार में एक लाख, मेडल, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण-पत्र और साथ में स्मृति चिन्ह दिया गया है।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt] इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया, हार्दिक पांड्या और मो. शमी बोले- थैंक्यू रायपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात से पहले आदित्य प्रताप सहित पीएमआरबीपी-2023 से सम्मानित 11 बच्चों ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की। बता दें कि छह श्रेणियों- नवाचार, सामाजिक सेवा, शैक्षिक, खेल, कला और संस्कृति और बहादुरी में उपलब्धि के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष 11 राज्यों से पुरस्कार पाने वाले बच्चों में छह लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं।
4) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >2) यह भी पढ़ें :दूल्हा दुल्हन ने ट्राइसिकल पर लगाए सात फेरे