
सीएए और एनआरसी पर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ समेत सभी बीजेपी सांसदों को देंगे नसीहत
कांग्रेसी महापौर और पार्षदों को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने दी नसीहत- मोबाइल बंद न रखें, जनता की सुनें
भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी सांसदों को बजट प्रावधानों को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी दे सकते हैं। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी शाहीन बाग के मुद्दे पर बोल सकते हैं। साथ ही केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी बजट की बारीकियों की जानकारी संसदीय दल के सामने रखेंगी।
[typography_font:14pt]बीजेपी में शामिल हुई स्टार शटलर साइना नेहवाल
बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी, बिलासपुर सांसद अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, रायगढ़ सांसद गोमती साय, जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगले और कांकेर सांसद मोहन मंडावी उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, रामविचार नेताम और रणविजय प्रताप सिंह जूदेव भी शामिल होंगे। बैठक में संसद के बजट सत्र में विपक्ष को घेरने की भी रणनीति बनाई जा सकती है।
[typography_font:14pt;" >रायपुर/ नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक 4 फरवरी को सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से भाजपा के 9 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसदों को सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के मुद्दे पर नसीहत देंगे।
शरजील इमाम को अमित शाह ने बताया कन्हैया कुमार से ज्यादा खतरनाक
Published on:
03 Feb 2020 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
