23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ के इन वरिष्ठ नेताओं से करेंगे संवाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया क्या होगा खास!

Raipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जुलाई को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से संवाद करेंगे। इसे लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, यह अवसर न केवल गौरवपूर्ण है बल्कि आगामी विकास की दिशा तय करने वाला भी है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi

PM Modi (ANI)

CG News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जुलाई को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से संवाद करेंगे। इसे लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, यह अवसर न केवल गौरवपूर्ण है बल्कि आगामी विकास की दिशा तय करने वाला भी है।

बृजमोहन ने बताया कि इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन जैसे अनेक कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति की समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री यह भी जानेंगे कि इन योजनाओं से जनता को जो लाभ मिल रहा है, उसमें और क्या सुधार किए जा सकते हैं।

इनके साथ होगा संवाद:

वैसे तो करीब दो दर्जन नेताओं के साथ पीएम मोदी संवाद करने वाले हैं, लेकिन फिलहाल जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और इस समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, चंद्रशेखर साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत के साथ ही पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने के नाम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ से रहा है पीएम का दिल का नाता

उल्लेखनीय है कि मोदी छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ से उनका दिली रिश्ता है। वे अक्सर छत्तीसगढ़ आते रहे हैं और यहां से अपने जुड़ाव को व्यक्त भी करते रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा सरकार बनाने में उनकी भूमिका अहम रही है। माना जा रहा है कि मोदी 22 नेताओं संवाद में पुराने दिनों की याद ताजा करेंगे और भविष्य की बातें करेंगे।