2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर PM मोदी ने की रायपुर की उद्यमी से बात, ईशा ने बताई घर से कैफे तक की कहानी

PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और ‘हाउस ऑफ पुचका’ की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।

2 min read
Google source verification
PM Mudra Yojana: मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर PM मोदी ने की रायपुर की उद्यमी से बात, ईशा ने बताई घर से कैफे तक की कहानी

PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नईदिल्ली में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इसके लाभार्थियों से बातचीत की। इनमें रायपुर की युवा ईशा पटेल भी शामिल रहीं, जो एक कैफे चला रही हैं। दिल्ली में छत्तीसगढ़ की नेहा केशरी भी मौजूद थीं।

PM Mudra Yojana: विश्व स्तर पर अद्वितीय उपलब्धि

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, मुद्रा योजना किसी विशेष समूह तक सीमित नहीं है, इसका उद्देश्य युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सशक्त बनाना है। मुद्रा योजना ने उद्यमशीलता के बारे में सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव के साथ एक मौन क्रांति ला दी है। मुद्रा योजना के सबसे अधिक लाभार्थियों में महिलाएं हैं। इस योजना के तहत 52 करोड़ ऋण वितरित किए गए हैं, जो विश्व स्तर पर अद्वितीय उपलब्धि है।

क्योंकि आसमान की कोई सीमा नहीं होती

‘हाउस ऑफ पुचका’ की संस्थापक ईशा पटेल ने बताया कि उनके खाना बनाने के हुनर को देखकर लोगों ने उन्हें कैफे शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, लाभ मार्जिन और खाद्य लागत प्रबंधन में शोध ने इस उद्यमशीलता की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, युवाओं के मन में डर है और कई लोग जोखिम लेने के बजाए नौकरी करना पसंद करते हैं।

रायपुर के दोस्तों, कॉर्पोरेट जगत और छात्रों के बीच चर्चाओं पर टिप्पणी की जिसमें उद्यमिता के बारे में उनकी जिज्ञासा और सवालों को जाना। उन्होंने युवाओं में सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुकता की कमी के बारे में भी बात की और कहा कि ये योजनाएं बिना किसी जमानत के धन मुहैया कराती हैं। उन्होंने कहा, जो लोग आगे बढ़ना और सफल होना चाहते हैं, उनके लिए कोई सीमा नहीं है।

यह भी पढ़ें: CG News: कार्बन क्रेडिट से बढ़ेगी किसानों की आय, नाबार्ड के साथ समझौते में प्रदेश के इन तीन जिलों का हुआ चयन

पीएम ने इनसे भी की बात

  • पीएम मोदी ने केरल के एक उद्यमी गोपी कृष्ण से भी चर्चा की।
  • कश्मीर के बारामूला में ‘बेक माई केक’ के मालिक मुदस्सिर नक्शबंदी की कहानी सुनी।
  • पीएम ने सुरेश की प्रेरक कहानी सुनी, जिन्होंने वापी में नौकरी से सफल उद्यमी बनने तक का सफर तय किया।
  • भोपाल के लवकुश मेहरा ने बताया कि कैसे उन्होंने 2021 में 5 लाख रुपए के शुरुआती ऋण के साथ अपना दवा व्यवसाय शुरू किया।
  • गुजरात के भावनगर के एक युवा उद्यमी ने अपनी लैब की यात्रा साझा की।

सीएम साय ने भी किया पोस्ट

PM Mudra Yojana: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी ईशा पटेल की पीएम मोदी से बातचीत का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर कहा, आसमान की कोई सीमा नहीं होती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और ‘हाउस ऑफ पुचका’ की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।